
UP Board Result 2019
UP Board की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित हो चुका है। बेटियों ने यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बाजी मारते हुये लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। आगरा में हाईस्कूल का 86.10 फीसद परिणाम रहा है। हाईस्कूल में दामोदर इंटर कालेज होलीपुरा के जसाव कुमार ने 92.67 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं स्मृति सिंह ने इंटर में 88.8 फीसद के साथ जिला टॉप किया है।
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
आगरा जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 184 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुईं। आगरा से 1.25 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू कराकर मार्च में खत्म कराई थीं। आगरा जनपद में मार्च के अंत तक इनका मूल्यांकन भी हो गया था।
आगरा के इंटर टॉपर
1- स्मृति सिंह, ब्रज पब्लिक स्कूल, ट्रान्स यमुना कॉलोनी, 88.8 फीसद अंकों के साथ जिला टॉप
2- राधिका शर्मा, गणपति विद्या मंदिर कॉलेज जौनई, 86.4 फीसद
2- सौम्या सिंह, बीडी जैन कन्या इंटर कालेज, 86.4 फीसद
3- विभांशु लोधी, शेरवुड इंटर कॉलेज, 86.2 फीसद
हाई स्कूल टॉपर
1. जसाव कुमार, दामोदर इंटर कालेज होलीपुरा, 92.67 फीसद
2. समीर कुमार, श्री कृष्ण सुदामा इंटर कॉलेज सेवला, 92.32 फीसद
3. तान्या गुप्ता, ब्रज पब्लिक स्कूल, 92 फीसद
UP Newsसे जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Published on:
27 Apr 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
