
आगरा।योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को बजट 2018.19 पेश किया। वित्त मंत्री ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंवेस्टर्स समिट पर जोर देने की बात कही गई। पत्रिका टीम ने आगरा के उद्यमियों से योगी सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से किए जाने वाले समिट पर चर्चा की। ये समिट 21 व 22 फरवरी को लखनऊ में होगी। इसकी थीम ‘इंवेस्टर्स समिट-2018’ रखी गई है। उद्यमियों ने कहा कि योगी सरकार से उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बहुत उम्मीद हैं। आगरा के उद्यमियों का कहना है कि इस आयोजन से सरकार को बड़े पैमाने पर औद्योगिक पूंजी निवेश की संभावना दिखाई दे रही है। युवाओं के लिए रोजगार, योगी सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार का मकसद पूंजी निवेश के जरिए युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर देना है। इन्वेस्टर्स समिट से आगरा के उद्यमियों को योगी सरकार से बहुत उम्मीदें है।
आगरा में एयरपोर्ट होना बहुत जरूरी
पांच सितारा होटल ग्रुप के जीएम विवेक महाजन ने बताया कि योगी सरकार नेे आगरा में प्रोग्रेस किया है, आगरा में 10 साल हो गए है। लेकिन बहुत दिनों से एयरपोर्ट का जो मुद्दा उठा था, कि आगरा में आना चाहिए। आगरा में एयरपोर्ट होना बहुत जरूरी है। अभी भी जो विदेशी सैलानी ताजमहल देखने के लिए आते हैं, वो दिल्ली से आते हैं। आगरा में ऐसा कुछ नया होना चाहिए। सरकार कुुुछ नया लेकर आए जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग आगरा में दो दिन के लिए रुके। सुबह आकर शाम को चले जाना ना तो टूरिस्ट इंडस्ट्री का भला हो रहा है और ना ही यहां की जनता का। टूरिज्म यूपी को बहुत बड़ा रोजगार देती है। वहीं जूता उधमी नज़ीर अहमद का कहना है कि कोई भी सरकार हो जब
बिज़नेस समिट कराती है, तो बिजनेसमैन को सरकार से काफी उम्मीदें होती है। लेकिन, अक्सर यह देखा गया है दिखावा कुछ होता है और होता कुछ और है। यूपी में यह कोशिश पहले भी की गई है। इस बार भी यह हो रही है, अगर यह कोशिश कामयाब होती है तो बिजनेसमैन बहुत ही एक्साइटेड है। उनको बहुत उम्मीदें हैं। यूपी बहुत बड़ा है, यहां पर जमीन उपलब्ध है। हमेशा पॉलिसी की प्रॉब्लम आती है। लाइसेंस के प्रमोशन को लेकर अक्सर बिजनेसमैन परेशान रहता है। लॉ एंड ऑर्डर को हमेशा यूपी में महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि अक्सर यूपी बिज़नेस मेन निवेश करने से डरते हैं इसलिए यूपी में लॉयन आर्डर अच्छा होना चाहिए।
Published on:
16 Feb 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
