16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी निकाय चुनाव गांव वालों ने शहर के लोगों को पछाड़ा, देखिए कहां कितना हुआ मतदान

मतदान करने में आगे रहे ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 23, 2017

आगरा। यूपी निकाय चुनाव में इस बार ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की, वहीं शहर वाले इस बार पिछड़ गए। आगरा में 12 निकायों के लिए मतदान संपन्न हो गया। देर शाम आए वोटिंग के आंकड़ों के बाद मतदान की तस्वीर भी साफ हो गई। सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत जगनेर विधानसभा में रहा।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में
आगरा में नगर निगम के महापौर सहित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 118 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं जिले में सभी निकायों के 310 वार्डों के लिए 1516 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। नगर निगम में महापौर के लिए 13 और 100 वार्डों के लिए 704 पार्षद प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। नगर निगम का चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और पालिका परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव मतपत्रों से संपन्न हुआ।

मतदान फीसद के आंकड़े चौंकाने वाले
आगरा नगर निगम में 39.76 फीसद मतदान हुआ। ये स्थिति तब है, जब शहर में कहा ये जाता है, कि यहां के लोग अधिक जागरुक होते हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें, तो इतना कम मतदान फीसद कहीं भी नहीं रहा। आगरा के नगर पालिका की स्थिति को देखा जाए, तो ये तस्वीर भी साफ होती है, कि शहरवालों से कहीं अधिक मतदान के लिए उत्साह ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में रहा।

शहर में नहीं दिखा उत्साह
आगरा में मतदान को लेकर उत्साह नजर नहीं आया। सुबह के समय, मतदान केन्द्रों पर भीड़ नजर आई, लेकिन ये भीड़ कम होती चली गई। वहीं एक बड़ी वजह ये भी मानी जा रही है, कि इस बार वोटर लिस्ट में नाम गायब होने की भी शिकायतें खूब मिलीं। एक ही परिवार के एक से दो सदस्यों के नाम लिस्ट में थे, लेकिन बाकी के नाम लिस्ट से गायब थे।

नगर पालिका मतदान
फतेहपुर सीकरीः 64.49
शमसाबादः 71.41
एत्मादपुरः 69.56
बाहः 63.43
अछनेराः 65. 56
नगर पंचायत
फतेहाबादः 55.22
किरावलीः 70.31
जगनेरः 81.59
स्वामी बागः 62.33
पिनाहट: 60.84
खेरागढ़: 65.05