
UP CM yogi adityanath
आगरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहाबाद तहसील के जंगजीत उमा विद्यालय गढ़ी हीरालाल शाहवेद में आए भयंकर चक्रवाती तूफान से हुई जनहानि, त्रासदी से पीड़ित व्यक्तियों के परिवारों को सहायता राशि के चेक वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों के दुख-दर्द में साथ खड़ी है, दैवीय आपदा के मृतकों को वापस तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव मद्द करेगी।
एक सप्ताह में होगा सर्वे
प्रदेश सरकार की पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना है। प्रभावित क्षेत्र फतेहाबाद, खेरागढ़ में राजस्व, विद्युत की वसूली स्थगित रहेगी। क्षेत्र में फसल, बागवानी, पशुधन के हुए नुकसान का एक सप्ताह में सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मिलेगी हर संभव मदद
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है तथा पीड़ित को हर सम्भव मदद मिलेगी। किसी भी पीड़ित को मुआवजा पाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान के बाद जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर राहत उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत 98 प्रतिशत पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान से लगभग 800 विद्युत के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है।
ये भी पढ़ें - तूफान से बेघर हुए लोगों को मिलेगा घर, देखें वीडियो
रास्ते जल्द हो जाएंगे साफ
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर नए पोल स्थापित कर विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चक्रवात के कारण नीम, बबूल, पीपल, बरगद, आम के बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए हैं जिस कारण कई मार्गों पर आवागमन बाधित हुआ है जिन्हें तत्काल हटाया जा रहा है।
Published on:
05 May 2018 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
