मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा दौरे के दूसरे दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए। लम्बे काफिल के साथ वे योगी ने योगीराज के दर्शन किए। यह पहला मौका है जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार श्री कृष्ण ? जन्मस्थान मंदिर पर आए हैं। वे करीब आधा घंटे तक मंदिर में रहे। भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के सामने खड़े होकर भक्ति में लीन दिखे । योगी के आगमन को लेकर यहाँ आने वाले सभी श्रद्धालुओं को रोक दिया गया ता। इसके चलते श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।