10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking यूपी सरकार की वेबसाइट को अमेरिकी कंपनी ने किया हैक

वेबसाइट के साथ लिंक को क्लिक करने पर विज्ञापन आ रहा है। इस बारे में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र पर कोई भी बात करने को तैयार नही है।

2 min read
Google source verification
website

website

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट को अमेरिकी विज्ञापन कंपनी ने हैक कर लिया है। वेबसाइट के साथ लिंक को क्लिक करने पर विज्ञापन आ रहा है। इस बारे में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र पर कोई भी बात करने को तैयार नही है। जिला सूचना विज्ञान (एनआईसी) अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं। यह हाल तब है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार डिजिटलीकरण की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

डॉक्टर, इंजीनियर बनना है तो तंबाकू, सिगरेट को कहें 'नो'

एडीए और एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ समस्या

हम बात कर रहे हैं ताजमहल के शहर आगरा की। यहां की वेबसाइट है agra .nic.in। इसके साथ पूरे जिले के प्रमुख विभागों तक पहुंचने के लिए लिंक दिए हुए हैं। हमने आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की साइट तक पहुंचने के लिए www.ada-agra.com पर क्लिक किया तो अमेरिकन हेल्थ का पेज खुला। लगा कि शायद गलत क्लिक हो गया है। कई बार क्लिक करने पर अमेरिकन हेल्थ का ही पेज खुल रहा है। इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी करनी चाही। मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने के लिए दिए गए लिंक www.snmc.agra.in पर क्लिक किया तो कृषि, अल्कोहल के बार में जानकारी मिल रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें

बंद कमरे में मिली युवक और युवती की इन हालात में लाशें, कई तरह की चर्चाएं

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने नहीं उठाया फोन

इस बारे में जानकारी करने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डीपी सिंह के मोबाइल पर सम्पर्क किया। उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने कोई कॉल भी नहीं किया। इससे समझा जा सकता है कि सरकारी स्तर पर आगरा की वेबसाइट का रखरखाव किस तरह से किया जा रहा है। साइट को रोज चेक भी नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भाजपा नेताओं के बीच 'चिट्ठी वार'

यह गंभीर बात

इस बीच भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र के आईटी प्रमुख गौरव वार्ष्णेय का कहना है कि आगरा की वेबसाइट को ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी से कहा गया है। उन्होंने कहा कि आईटी का काम सतत रूप से चलता रहता है। कभी-कभी ऐसी समस्या आ जाती है। फिर भी यह गंभीर बात है। जरूरत इस बात की है कि इस ओर लगातार ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़ें

पुर्तगाल में रहने वाले की पत्नी से थे अवैध संबंध तो गोली से उड़वा दिया