
ram shankar katheria
आगरा। एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया के खिलाफ दर्ज 12 मुकदमों को यूपी सरकार वापस लेने की तैयारी कर रही है। शासन स्तर से जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी गई है। खास बात ये भी है कि इन मामलों में उनकी पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हैं, उनमें भी राहत देने की तैचारी चल रही है।
सुर्खियों में रहे कठेरिया
आगरा के सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया कभी रेले रोकने तो कभी कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन के मामले में सुर्खियों में रहे। इन सभी मामलों में अलग अलग थानों में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए। उत्तर प्रदेश सरकार राजनीतिक मुकदमों को वापस लेने की घोषणा कर चुकी है, इसी के तहत एससी आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ करीब 12 मुकदमों को वापस लेने की तैयारी की जा रही है।
मांगी गई रिपोर्ट
मुकदमे वापसी की तैयारी में जिलाधिकारी से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। जिलाधिकारी ने इसे आगे बढ़ाते हुए एसएसपी अमित पाठक, एसपी रेलवे, संयुक्त निदेशक अभियोजन और जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। शासन में रिपोर्ट पहुंचने के बाद मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।
इन मुकमदों में मांगी गई रिपोर्ट
2009 में थाना आर पी एफ कैंट में बलवा और रेलवे एक्ट की धारा में मुकदमा हुआ था दर्ज। इसी वर्ष रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया के खिलाफ थान न्यू आगरा में बलवा, गाली गलौज, सरकारी कार्य में बाधा, धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। 2010 में थाना हरीपर्वत में धारा 144 के उल्लंघन के मामला, 2011 में थाना नाई की मंडी में बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, इसी वर्ष में थाना हरी पर्वत में धारा 144 के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके अलावा 2012, 2013 और वर्ष 2014 में थाना सदर और थाना हरीपर्वत में दर्ज हुए मुकदमों में रिपोर्ट मांगी गई है।
Published on:
10 Apr 2018 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
