आगरा। चार दिवसीय एपीकॉन (कॉन्फ्रेन्स ऑफ द एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया) में देश विदेश से 12000 से अधिक विशेषज्ञ जटिल बीमारियों के इलाज व कारणों पर मंथन करने के साथ बृज व मुगलिया आर्केटेक्टचर की भव्यता और खासियत से भी रू-ब-रू होंगे। विख्यात विशेषज्ञों के एक हजार से अधिक व्याख्यान के लिए लगभग 12 हॉल तैयार किए गए हैं। लकड़ी व फ्लेक्सिस की सहायता से 500 से अधिक कारीगर कांफ्रेन्स परिसर केएनसीसी, फतेहाबाद रोड को लगभग एक माह से तैयार करने में जुटे हैं।
ताजमहल के दर्शन
मुख्य द्वार पर पहुंचते ही जहां विशेषज्ञ विश्व विख्यात ताज की नायाब खूबसूरती से रू-ब-रू होंगे वहीं प्रत्येक हॉल में जाने से पहले कहीं बृज का रास तो कहीं एत्माद्दौला और आगरा किला जैसी इमारतों व संस्कृति से पहचान होगी। आयोजन सचिव डॉ. पीके माहेश्वरी ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स का शुभारम्भ 6 जनवरी की शाम चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाम 6.30 बजे करेंगे।
सुबह 8.30 बजे शुरू होगी कान्फ्रेंस
इस अवसर पर एपीआई के अध्यक्ष अरूल राज सुंदरम, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. कमलेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके पारिख, आईसीपी के डीन डॉ. शशांक जोशी, आईसीपी के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ शाह, डॉ. वाईपी मुंजाल आदि उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक दिन कांफ्रेन्स सुबह 8.30 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी, जिसमें विभिन्न बीमारियों के इलाज की नई तकनीके व कारणों पर विचार मंथन होगा। देश विदेश के विख्यात विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।
Published on:
05 Jan 2020 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
