22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा ई-मेल… जल्दी से जल्दी बिल्डिंग खाली कर दो, साइबर सेल कर रही जांच

आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल में लिखा गया कि जल्दी से जल्दी इमारत खाली कर दो नहीं तो मारे जाओगे। मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने शाहगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा एयरपोर्ट, PC- पत्रिका।

Agra Airport Bomb Threat Emails: उत्तरप्रदेश के आगरा में स्थित एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा मेल आगरा एयरपोर्ट की मेल पर भेजा गया। एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई। बताया गया कि विस्फोटक बैकपैक में छिपाए गए हैं। धमकी मेल आईडी roadkillandkyokill@atomicmail.io से भेजी गई। धमकी में कहा गया कि तुरंत आगरा एयरपोर्ट की बिल्डिंग को खाली कर दें नहीं तो मारे जाएंगे।

पुलिस के मुताबिक धमकी भरा ईमेल आगरा के साथ ही गोरखपुर, लखनऊ के एयरपोर्ट के लिए भी था। साथ ही मथुरा में बम की धमकी दी गई थी। थाना शाहगंज में आगरा एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम ने केस दर्ज कराया। थाना पुलिस के साथ साइबर सेल से जांच हो रही है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि ईमेल भेजने के लिए न्यूजीलैंड के प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया। इसकी मदद से कुछ डॉलर खर्च करके ईमेल आईडी प्राप्त कर ली जाती है। आईपी एड्रेस भी न्यूजीलैंड का निकला है। पुलिस का मानना है कि दोनों ही फर्जी तरीके से बनाए गए हैं, जिससे तरह के ईमेल करने में इस्तेमाल किया जा सके। आरोपी के बारे में जानकारी के लिए उच्च स्तरीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

पहले भी आई धमकी, नहीं पकड़े गए आरोपी

आगरा कमिश्नरेट पुलिस हाईटेक हो चुकी है, इसके बावजूद एयरपोर्ट और ताजमहल में बम की धमकी देने वाले पकड़े नहीं जा रहे हैं। 6 महीने में तीसरी बार एयरपोर्ट के लिए धमकी भरा ईमेल आया। साइबर थाना में भी केस दर्ज किया गया, लेकिन ईमेल करने वाले काैन लोग थे? धमकी देने के पीछे क्या मकसद था? यह आज तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : यूपी के 1.11 लाख सरकारी स्कूलों में शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षा अभियान