25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनावः प्रथम चरण में चार जिलों में मतदान 22 को

आगरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं में पड़ेंगे वोट

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 21, 2017

आगरा। यूपी निकाय चुनाव में 24 जिलों में पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को होगा। ब्रज के आगरा, कासगंज, हाथरस और बदायूं में मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार सुबह से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का दौर शुरू हो गया। पोलिंग पार्टियों में लगे कर्मी मतदान केन्द्रों पर तैयारियों की जानकारी संबंधित जिले के निर्वाचन आयुक्त को देंगे।

पुलिस ने तैयार किया प्लान
आगरा के साथ कासगंज, हाथरस और बदायूं में पुलिस ने चुनाव को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया है। चुनाव से पूर्व पुलिस ने रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदाता अपने वाहनों से वोट डालने जा सकेंगे। व्यवस्था विधानसभा चुनाव जैसी रहेगी। मतदान केन्द्र से सौ मीटर पहले पार्किंग बनाई जाएगी। मतदान केन्द्र के पास भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें -

ब्रेकिंग: AMU के छात्रसंघ चुनाव की तिथि बदली, जानिए अब किस तारीख को है चुनाव

सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। संवेदनशील और अतिसंवदेनशील केन्द्रों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इस केन्द्रों पर अतरिक्त पुलिसबल भी लगाया गया है। इस चुनाव में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जरा सी गड़बड़ पर अधिकारी सतर्क हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें -

योगी आदित्यनाथ की सभा में ऐसा होने की उम्मीद किसी को न थी, देखें वीडियो

वीडियो कांफ्रेंसिग पर मिली जानकारी
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिग कर तैयारियां जानी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सेंट्रल पैरा, मिलिट्री फोर्स, पीएसी व जिलेवार लगाई गई पुलिस के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिलों में उपलब्ध ड्रोन कैमरा तथा उनके प्रयोग किए जाने के बारे में पूछा। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग के लिए कर्मचारियों, टैबलेट, कंट्रोल रूम व पारिश्रमिक भुगतान के बारे में पहले से तैयार रहने को कहा।

ये भी पढ़ें -

अमेरिकन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स बोले पहले मतदान, बाद में जलपान