
mitesh yadav
आगरा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी के एक यादव जी ने कमाल कर दिया है। पढ़ाई तो ठीक से नहीं कर पाए, लेकिन स्वयं को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का अधिकारी बताने लगे। लोगों से रुपये ऐंठने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, एक बार दिल्ली में छापा भी मार दिया। दुर्भाग्य से पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिर तो रोने लगे और छोड़ने की दुहाई देने लगे। पुलिस इन्हें जेल भेज रही है।
यह भी पढ़ें
27 हजार रुपये ऐंठे
इनका नाम है मितेश यादव। स्वयं को आईआरएस बताते हैं तो लोग नतमस्तक हो जाते हैं। उन्होंने लोगों को इस कमजोरी को समझा और धोखाधड़ी शुरू कर दी। वजीरपुरा निवासी एक व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर 27 हजार रुपये ले लिए। नौकरी नहीं लगी। व्यक्ति ने पैसे वापस मांगे तो खुद को आईआरएस बताकर धमकाने लगे। मरता क्या न करता, 27 हजार रुपये वापस दिलाने के लिए पीड़ित ने थाना न्यू आगरा पुलिस से शिकायत कर दी।
यह भी पढ़ें
बैच पूछते ही खुल गई पोल
पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी कि रुपये ऐंठने वाले मितेश यादव अपने मित्र के यहां एलोरा एनक्लेव, दयालबाग में आया हुआ है। पुलिस पूछताछ के लिए एलोरा एनक्लेव पहुंची। पुलिस ने जैसे ही पूछताछ शुरू की, उसने स्वयं को आईआरएस बताकर पुलिस को दबाव में लेने क प्रयास किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को फोन मिला दिया। उसने कहा कि कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने कहा कि वह आईआरएस अधिकारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जब बैच पूछा तो मितेश यादव ने चुप्पी साध ली।
यह भी पढ़ें
परिचय पत्र निकला फर्जी
इसके बाद पुलिस को शक हो गया। एसएसपी ने कहा कि जांच की जाए। पुलिस ने परिचय पत्र मांगा तो कहा कि खो गया है। फिर थाना न्यू आगरा के दरोगा अवनीश अवस्थी को वॉट्सऐप पर एक परिचयपत्र भेजा। इसकी जांच कराई गई तो फर्जी निकला।
यह भी पढ़ें
दिल्ली में छापा मारने पर पकड़ा गया था
पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत वर्मा ने बताया कि मितेश यादव को पकड़ लिया गया है। पुलिस से बचने के लिए कहने लगा कि उसके पिता रिटायर्ड दरोगा हैं। उसका परिवार नोएडा में रहता है। मितेश यादव ने दिल्ली में आयकर अधिकारी बनाकर एक व्यापारी के यहां छापा मारा था। वह इस धोखाधड़ी में पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ कर रही है। कुछ और मामलों के खुलने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
Published on:
27 Aug 2018 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
