
आगरा। अंजान नंबर से कॉल आता है, सर आपका लकी ड्रॉ निकला है। आपने जीती है विटारा ब्रीजा कार..., बस यहीं इन शातिरों की बातों में फसे, तो आपने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। लकी ड्रॉ, रिवार्ड प्वाइंट और भारी डिस्काउंट का लालच देकर अब तक दो हजार लोगों को ठगी का शिकार बना चुके सरगना समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि इन शातिरों के पास एक लाख लोगों का डाटा भी मिला, जो इनका अगला टारगेट थे।
शाहगंज थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
शाहगंज निवासी विष्णु को अगस्त माह में कॉल आता है। उससे 37000 जमा कराए जाते थे। इसके बाद फोन बंद कर लिया जाता था। विष्णु को बताया गया कि लकी ड्रॉ में उसके नाम पर विटारा ब्रीजा कार निकली है। कार तभी उसके पास तक पहुंच पाएगी, जब रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन और अन्य कार्रवाई के नाम पर उससे 37 हजार की रकम जमा करा ली। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका। विष्णु ने मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना शाहगंज पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। साइबर सेल में मामला पहुंचा, जिसके बाद पुलिस टीम ने फरीदाबाद निवासी विनोद कुमार, रुपेश, नई दिल्ली निवासी मनोज कुमार और यश को गिरफ्तार कर लिया।
1 लाख लोगों का मिला डाटा
गिरफ्तर में आए शातिरों के पास से एक लोख लोगों के मोबाइल नंबर, नाम और अन्य डाटा भी बरामद किया गया है। पुलिस की मानें तो इन शातिरों ने अब तक दो हजार लोगों को ठगी का शिकार बना लिया था, इसके बाद अन्य लोग टारगेट पर थे। शातिरों ने बताया कि जस्ट डायल से जुड़ी कई डाटा प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों से पांच हजार रुपये में एक लाख लोगों का डाटा प्राप्त किया।
Published on:
24 Nov 2019 10:23 am

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
