
सिपाही भर्ती परीक्षा 2018: ऊंची हील की सैंडल पहनकर आए तो नहीं मिलेगी एंट्री, ये है पूरा ड्रेस कोड
आगरा। प्रदेश में 25 और 26 अक्टूबर को सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है। इस परीक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र फाइनल हैं, सुरक्षा की दृष्टि और किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही इस परीक्षा के लिए ड्रेसकोड भी लागू कर दिया गया है। ड्रेसकोड के संबंध में एसएसपी आगरा अमित पाठक ने निर्देश जारी कर दिए हैं साथ ही एडीएम सिटी केपी सिंह ने इसका सभी केंद्रों पर पालन कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं।
ये है ड्रेसकोड
भर्ती परीक्षा में पहले भी ड्रेसकोड काफी चर्चा में रहा था। महिलाओं से गहने तक उतरवा दिए गए थे अब पहले ही ड्रेसकोड के संबंध में कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। एसएसपी अमित पाठक की तरफ से जारी निर्देशों में ड्रेसकाोड गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके मुताबिक सिपाही भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी जूूते और ऊंची हील के सैंडल न पहनें इसकी बजाय स्लीपर या बिना हीलल के सैंडल/चप्पल ही पहनें। साथ ही सूट, ट्राउजर, सलवार सूट आदि पहनें। सात ही किसी भी तरह की ज्वैलरी की सख्त मनाही है। अंगूठी, चेन, बालियां, ब्रेसलेट आदि पहनने की भी मनाही है।
इसी तरह पर्स, वॉलेट, किसी भी तरह की बोतल, खाद्य पदार्थ या गोगल्स ले जाने की भी अनुमति नहीं है। इस ड्रेसकोड का उल्लंघन करने वालों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Published on:
24 Oct 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
