आगरा। यूपी पुलिस के सिपाही दबंग हैं। आगरा के पोस्टमार्टम हाउस पर शव लेकर आए यूपी पुलिस के सिपाही का रौब देखने को मिला। जब मीडिया के कैमरे पहुंचे तो सिपाही का रौब काफूर हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पीड़ित परिवार ने सिपाही के नशे में होने के आरोप लगाए। ये वीडियो वायरल हो रहा है। सिपाही अछनेरा थाने में तैनात बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस पर हुए ड्रामे में जब मीडिया के कैमरे पहुंचे तो सिपाही की बातचीत का रवैया बदल गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सिपाही पोस्टमार्टम हाउस पर माफी मांगता हुआ दिख रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप था कि सिपाही ने पोस्टमार्टम के लिए जरूरी कागजातों पर हस्ताक्षर करने में आनाकानी भी दिखाई। ये वीडियो बीती रात का बताया गया है।