
check clone gang
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में यूपी पुलिस ने बड़ा गैंग गिरफ्तार किया है। इस गैंग की बैंक खातों से 40 करोड़ रुपये उड़ाने की प्लानिंग थी। साइबर सेल ने जो शातिर गिरफ्तार किये हैं, उनके पास से 498 चेक का डाटा बरामद किया गया है। शातिरों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी सहित अन्य कंपनियों के खाते से इतनी बड़ी रकम पार करने की योजना तैयार की थी।
चेक क्लोन गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शहर के कारोबारियों के खातों से 40 करोड़ रुपये साफ करने से पहले ही चेक क्लोन गैंग के तीन सदस्यों को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया। डीआईजी की साइबर सेल ने चेक क्लोन गैंग के तीन शातिर सदस्य प्रशान्त, अंकित निवासी पटियाली जिला कासगंज और पवन निवासी बंदू कटरा, सदर को गिरफ्तार किया है।
ये था प्लान
इन शातिरों का प्लान बेहद गुप्त था। शातिरों ने संजय प्लेस स्थित एसई इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के 55.95 रुपये और 45.50 रुपये लाख के क्लोन चेक बैंक में लगाये थे। इसी आधार पर साइबर सेल ने चेक क्लोन गैंग के सदस्यों को हिरासत में लिया। चेक क्लोन गैंग के पास से साइबर सेल को अन्य और कारोबारियों एवं कंपनियों के बैंक खातों से और 498 क्लोन चेक का भी डाटा मिला है। एसपी सिटी ने बताया कि शातिरों से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
27 Aug 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
