
Agra police
आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) और शातिर इनामी बदमाश (Rewarded badmash) के बीच रविवार की रात्रि में मुठभेड़ (Encounter) हुई। दोनों ओर से गोलियां चलीं। पुलिस गोली बदमाश के पैर मे लगी। इसके बाद बदमाश गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। थाना सिकंदरा पुलिस (Sikandra) ने मागरौल गूजर में मुठभेड़ के बाद फाइनेंस कर्मी की हत्या और लूट में फरार चल रहे शातिर अजीत को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। पुलिस की गोली से घायल अजीत को एसएन मेडिकल कॉलेज (SN medical college) में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। थाना सिकंदरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मथुरा (Mathura) के थाना बल्देव के गढ़ी सहीराम का रहने वाला है।
बेहद शातिर है बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्त में आया बदमाश बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। लूट, हत्या और डकैती अब उसका पेशा बन चुका है। आगरा, मथुरा व हाथरस थाना क्षेत्रों में इसका आतंक था। अजीत ने दो साल पहले जनपद हाथरस (Hathras) में अपने सगे मामा के साले की भी हत्या कर दी थी। उसने 20 अगस्त को आगरा के मागरौल गूजर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर रूपेन्द्र कुमार की हत्या कर करीब एक लाख रुपये लूट लिये थे।
फाइनेंस कर्मी की हत्या में दो को हो चुकी है जेल
पुलिस माइक्रो फाइनेंस कंपनी मैनेजर से लूट व हत्या के मामले में पहले ही दो बदमाशों को जेल भेज चुकी है। जेल गये बदमाशों में प्रशांत निवासी कुकथला और वीपी निवासी जमुना नगर थाना बल्देव शामिल हैं।
बड़ी सफलता मान रही पुलिस
शातिर अजीत शार्प शूटर है। वह अपने लक्ष्य को पहली गोली में गिरा देता है। आगरा पुलिस ने मुठभेड के दौरान सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया, अन्यथा वह पुलिस के जवानों के लिए भी खतरा पैदा कर सकता था। एस पी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार हुआ शातिर 25 हजार का इनामी है।
Updated on:
02 Sept 2019 11:02 am
Published on:
02 Sept 2019 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
