
barmer
जिले के सेड़वा में पुलिस की ओर से बारात की गाड़ी रूकवाकर मारपीट करने के मामले में ग्रामीणों ने सोमवार को थाने के बाहर धरने पर बेठ कर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी अनुसार रविवार रात सेड़वा पुलिस की ओर से बारात ले जा रहे वाहन को रात्रि गश्त के दौरान रूकवाया। उसके बाद पुलिसकर्मीयों ने बारातियों व वाहन चालक के साथ मारपीट की। इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए है। ग्रामीणों ने थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से हटाने तथा पुलिस थाना के वाहन चालक पवनकुमार को तुरंत निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने थानाधिकारी पर मानवाधिकारों के हनन का भी आरोप लगाया। ज्ञापन में बताया थानाधिकारी ने सरे राह युवक को बाल पकड़ कर थप्पड़ मारने राह चलते लोगों पर लाठी बरसाने का भी आरोप लगाया। थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर टायर जलाए गए।
Published on:
06 Mar 2017 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
