21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जूते के साइज को लेकर परेशान शिक्षक, BSA को दिया ज्ञापन

बीएसए अर्चना गुप्ता ने शिक्षकों का मांग पत्र लेते हुए, समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वास दिया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 16, 2017

Up prathmik shikshak sangh

Up prathmik shikshak sangh

आगरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा के प्रतिनिधिमंडल नगर मंत्री राजीव वर्मा व संयुक्त मंत्री निधि श्रीवास्तव के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए आगरा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मिड डे मील के लिए पैसा न मिलने और बच्चों को जो जूते उपलब्ध कराए गए हैं, उनका साइज सही नहीं होने जैसी समस्याओं के समाधान की मांग की।


ये हैं प्रमुख मांगे
1-M.D.M में विगत 5 माह से कन्वर्जन कोस्ट, खाद्दान्न, फल वितरण धनराशि व रसोइया मानदेय नहीं मिल रहा है।
2-विद्यलयों के बैंक खातों में किस मद में कितनी धनराशि प्राप्त होती है, इसकी एडवाइस नहीं दी जाती, जिससे शिक्षकों में भृम रहता है।
3- छात्रों हेतु प्राप्त जूतों के साइज को लेकर सब शिक्षक परेशान हैं। बड़ी संख्या में साइज न मिलने से बच्चों के पैर में जूते नहीं हैं।
4- म्रतक आश्रित शिक्षकों की पदोन्नति अतिशीघ्र की जाए एवं
नगर क्षेत्र के विद्यालयों में नवाचार कार्यक्रम के तहत समय समय पर सेमिनार आयोजित किए जाएं।


मिला आश्वासन
बीएसए अर्चना गुप्ता ने शिक्षकों का मांग पत्र लेते हुए, समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वास दिया। उन्होंने कहा कि मिड डे मील और जूते से सबंधित समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में संजीव शर्मा, नीता शुक्ला,मोहम्मद फैसल, राजवीर सिंह, कीर्ति दुबे, पदम् चन्द आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -

UP TET 2017 में जो शिक्षामित्र नहीं हुए पास, उनके लिए बड़ी खबर

रजा मुराद का तीन तलाक पर बड़ा बयान, देखें वीडियो

अधिवक्ताओं को इस लड़ाई में भाजपा मेयर का मिला साथ

जब चौधरी चरण सिंह ने पूछा, तूभी जेल में आया है, पढ़ने नहीं जाता है

ताजमहल के लिए सस्ते में भरिए उड़ान, जल्द शुरु हो रही आगरा के लिए ये फ्लाइट

आईफा किड्स फैशन वीक में बच्चों का जलवा, देखें तस्वीरें

सर्द हवाओं वाली ये रात, इन पर बरपा रही कहर

सड़कों पर बहा दूध, शहर में किल्लत शुरू, देखें वीडियो