
UP Shiksha mitra
आगरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले उत्तर प्रदेश के 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों की समस्याओं के सम्बंध में शिक्षामित्रों के सभी संगठनों का संयुक्त अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 1 जून 2018 से लखनऊ के इको गार्डन में होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्र उपस्थिति होकर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनारस में शिक्षामित्रों से किये गए वायदे और चुनावी संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए संकल्प को याद दिलाएंगे और वायदा पूरा करने की मांग करेंगे।
ताकत दिखाने की जरूरत
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों से 1 जून से होने जा रहे इस महासंग्राम में एकजुट होने की अपील की है। उन्होने बताया कि सरकार शिक्षामित्रों के दर्द को भूल चुकी है। इस आंदोलन में कई शिक्षामित्र साथियों की जान चली गई, उनकी इस कुर्बानी को बर्बाद नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों के परिवार का हर त्योहार फीका पड़ गया है। शिक्षामित्र परेशान हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ से भी कई बार मुलाकात हो चुकी है, लेकिन आश्वासन के अलावा शिक्षामित्रों को कुछ भी नहीं मिला।
खाली हाथ नहीं लौटेंगे वापस
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि इस बार शिक्षामित्र आर पार की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। शिक्षा मित्र इस बार लखनऊ से अपना अधिकार इस निर्दयी सरकार से वापस लेकर आएंगे या अपने प्राण इसी धरने में इस निर्दयी सरकार से लड़ लड़ कर लुटा देंगे, लेकिन लखनऊ से खाली हाथ वापस नहीं लौटेंगे।
Published on:
18 May 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
