19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: आगरा और मुरादाबाद में छाए धुंध ने बढ़ाई ताजमहल की खूबसूरती, विदेशी पर्यटकों ने कहा- वाह! ताज 

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। ऐसे में मुरादाबाद और आगरा जैसे शहरों में धुंध की छाई हुई है। धुंध की आड़ में ताज महल की खूबसूरती देखते बन रही है। आइये बताते हैं विदेशी पर्यटकों ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Nishant Kumar

Nov 22, 2024

UP weather Update
Play video

UP weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में गिरते पारा और बढ़ती ठण्ड की वजह से सुबह धुंध छाए रह रहे हैं। आइए में सुबह-सुबह धुंध के बीच सूरज की लुक्का-चुप्पी में आगरा के ताज महल की सुंदरा में चार चांद लगा दिया है। विदेशी पर्यटक इसका खूब आनंद ले रहे हैं।

मुरादाबाद में छाया धुंध 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सुबह-सुबह धुंध छाया रहा। फॉग के गहरे लेयर से मुरादाबाद शहर ढक गया। सुबह धुंध से ढके शहर के बीच बढ़ती कोलाहल और उगते सूरज ने शहर की सुंदरता बढ़ा दी है।

वाह! ताज 

गहरे धुंध, चिड़ियों की चहचहाहट और धुंध के बीच लुक्का-चुप्पी करते सूरज के दरमियां आगरा के ताज महल को देखने का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। यहां सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोहरे की एक पतली परत के बीच प्रतिष्ठित ताज महल अलौकिक दिख रहा है।

पर्यटकों ने क्या कहा ? 

लंदन से आये स्टेफनी ने बताया कि "ताज बिल्कुल अद्भुत है। यह बहुत सुंदर है। खासकर सुबह-सुबह फॉग के बीच यह बहुत सुंदर दिखता है। यहां एक तस्वीर तो बनता ही है। लेकिन मुझे लगता है कि यहां बहुत प्रदूषण है। हवा में आप धुएं को सूंघ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Meerapur By Election: पुलिस पर पथराव करने को लेकर 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात पर मुकदमा

एयर क्वालिटी है मध्यम 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इलाके में एयर क्वालिटी 'मध्यम' है। आईएमडी के अनुसार, शहर में आज 'हल्के कोहरे' का अनुभव हो रहा है।