
UP weather Update
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में गिरते पारा और बढ़ती ठण्ड की वजह से सुबह धुंध छाए रह रहे हैं। आइए में सुबह-सुबह धुंध के बीच सूरज की लुक्का-चुप्पी में आगरा के ताज महल की सुंदरा में चार चांद लगा दिया है। विदेशी पर्यटक इसका खूब आनंद ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सुबह-सुबह धुंध छाया रहा। फॉग के गहरे लेयर से मुरादाबाद शहर ढक गया। सुबह धुंध से ढके शहर के बीच बढ़ती कोलाहल और उगते सूरज ने शहर की सुंदरता बढ़ा दी है।
गहरे धुंध, चिड़ियों की चहचहाहट और धुंध के बीच लुक्का-चुप्पी करते सूरज के दरमियां आगरा के ताज महल को देखने का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। यहां सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोहरे की एक पतली परत के बीच प्रतिष्ठित ताज महल अलौकिक दिख रहा है।
लंदन से आये स्टेफनी ने बताया कि "ताज बिल्कुल अद्भुत है। यह बहुत सुंदर है। खासकर सुबह-सुबह फॉग के बीच यह बहुत सुंदर दिखता है। यहां एक तस्वीर तो बनता ही है। लेकिन मुझे लगता है कि यहां बहुत प्रदूषण है। हवा में आप धुएं को सूंघ सकते हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इलाके में एयर क्वालिटी 'मध्यम' है। आईएमडी के अनुसार, शहर में आज 'हल्के कोहरे' का अनुभव हो रहा है।
संबंधित विषय:
Updated on:
22 Nov 2024 12:27 pm
Published on:
22 Nov 2024 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
