
UPPCL पीएफ घोटाला: पीके गुप्ता को लेकर आगरा पहुंची EOW टीम, नहीं खोल सकी फ्लैट का लॉक
आगरा।UPPCL पीएफ घोटाले में जांच की आंच आगरा तक पहुंच चुकी है। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) की टीम गिरफ्तार दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के पूर्व महाप्रबंधक वित्त पीके गुप्ता के घर पहुंची। इस दौरान टीम पीके गुप्ता को साथ लेकर आई।
पीके गुप्ता के घर फ्रेंड्स गार्डन स्थित अपार्टमेंट नंबर जी-6 पर जब ईओडब्लू की टीम पहुंची तो डिजिटल लॉक लगा मिला। पीके गुप्ता ने लॉक खोलने को कहा तो उन्होंने कोड भूल जाने की बात कही। पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन लॉक नहीं खुल सका। थक हार कर पुलिस ने एख लॉक खोलने वाले को बुलाया लेकिन वह भी लॉक नहीं खोल पाया।
आखिर में शीशा तोड़कर पुलिस फ्लैट के अंदर दाखिल हुई। बताया जा रहा है कि फ्लैट में घोटाले से संबंधि दस्तावेज मिले हैं। बता दें कि लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बाद पीके गुप्ता को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पहली बार ईओडब्लू टीम पीके गुप्ता को आगरा लेकर आई है।
Published on:
08 Nov 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
