26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPCL पीएफ घोटाला: पीके गुप्ता को लेकर आगरा पहुंची EOW टीम, नहीं खोल सकी फ्लैट का लॉक

EOW टीम पीके गुप्ता को साथ लेकर आई लेकिन फ्लैट का लॉक नहीं खुल सका।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Nov 08, 2019

UPPCL पीएफ घोटाला: पीके गुप्ता को लेकर आगरा पहुंची EOW टीम, नहीं खोल सकी फ्लैट का लॉक

UPPCL पीएफ घोटाला: पीके गुप्ता को लेकर आगरा पहुंची EOW टीम, नहीं खोल सकी फ्लैट का लॉक

आगरा।UPPCL पीएफ घोटाले में जांच की आंच आगरा तक पहुंच चुकी है। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) की टीम गिरफ्तार दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के पूर्व महाप्रबंधक वित्त पीके गुप्ता के घर पहुंची। इस दौरान टीम पीके गुप्ता को साथ लेकर आई।

यह भी पढ़ें- DHFL Scam मामले में सीएम का पुतला दहन करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ता लिए हिरासत में

पीके गुप्ता के घर फ्रेंड्स गार्डन स्थित अपार्टमेंट नंबर जी-6 पर जब ईओडब्लू की टीम पहुंची तो डिजिटल लॉक लगा मिला। पीके गुप्ता ने लॉक खोलने को कहा तो उन्होंने कोड भूल जाने की बात कही। पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन लॉक नहीं खुल सका। थक हार कर पुलिस ने एख लॉक खोलने वाले को बुलाया लेकिन वह भी लॉक नहीं खोल पाया।

यह भी पढ़ें- करने पहुंचे थे पुतला दहन, नेता जी खुद ही झुलस गए

आखिर में शीशा तोड़कर पुलिस फ्लैट के अंदर दाखिल हुई। बताया जा रहा है कि फ्लैट में घोटाले से संबंधि दस्तावेज मिले हैं। बता दें कि लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बाद पीके गुप्ता को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पहली बार ईओडब्लू टीम पीके गुप्ता को आगरा लेकर आई है।