16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPCS Result: देखिए UPPCS टॉपर दिव्या सिकरवार का इंटरव्यू, तीसरे प्रयास में किया टॉप

UPPCS Result: आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने यूपीपीसीएस परीक्षा में टॉप किया है। जिसके बाद बधाइयों की बौछार लग गया है। जानिए दिव्या के सफलता की कहानी उन्ही की जुबानी।

less than 1 minute read
Google source verification
divya.jpg

कल शुक्रवार रात करीब 10 बजे के आस-पास उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम आया। परिणाम में इस बार फिर से लड़कियों ने परीक्षा में बाजी मारी है। टॉप 10 में से 8 लड़कियों ने परीक्षा में अपना स्थान बनाया है। जैसे ही UPPCS का रिजल्ट सामने आया लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने इस परीक्षा में टॉप किया है। आधी रात दिव्या के घर मीडिया पहुंच गई और उनका इंटरव्यू किया। देखिये दिव्या का इंटरव्यू।

दिव्या सिकरवार का इंटरव्यू
UPPCS के रिजल्ट में आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा - “ मैंने उत्तर प्रदेश की लोक सेवा आयोग परीक्षा में टॉप किया है। मैं बहुत खुश हूं, मेरा परिवार और सर भी बहुत है। ये मेरा तीसरा प्रयास है। इसका क्रेडिट मैं अपने परिवार और अपने सर मुकेश कुमार सिंह को देना चाहूंगी। लड़कियों ने बाजी मारी है इस बात की बहुत ख़ुशी है। और ऐसे ही आगे और मारेंगी। रिजल्ट के समय ये बात नहीं पता थी की टॉप करूंगी बस ये था कि सेलेक्ट हो जाऊं। अपनी सफलता के क्रेडिट सबसे ज्यादा अपनी मां को देना चाहूंगी।”

दिव्या सिकरवार का लोगों को टिप्स
टॉपर दिव्या सिकरवार ने इंटरव्यू में आगे तैयारी करने वाले लोगों को टिप्स दिया। उन्होंने कहा - “ लोगों को यही टिप्स देना चाहूंगी कि अपने लक्ष्य पर बनें रहे। अपने फोकस से अलग नहीं होना है। फ्यूचर प्लानिंग यही है कि सर्विस में सेवा के दौरान जो भी सरकार की योजनाएं उसको समाज तक सही पहुंचाउंगी। अपना रोज का काम करके पढ़ाई करने लग जाती थी।”

यह भी पढ़ें: जब तक मै जिंदा रहूंगा 10 हजार रूपए महीने भेजूंगा- नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का वादा