19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा के डॉ. इराज राजा का UPSC में चयन, बाबा से मिली प्रेरणा

बिजनौर में मेडिकल ऑफीसर डॉ. इराज राजा को अपने बाबा से प्रेरणा मिली, तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराया। वे आगरा के रहने वाले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

May 10, 2016

dr iraj raja

dr iraj raja

आगरा। बिजनौर में मेडिकल ऑफीसर डॉ. इराज राजा को अपने बाबा से प्रेरणा मिली, तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराया। मूल रूप से आगरा के गढ़ी भदौरिया के रहने वाले डॉ. इराज राजा को 1 हजार 10 वीं रैंक प्राप्त हुई है। उनके चयन की सूचना के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की लम्बी लाइन लगी रही।

बलूनी क्लासेस से की थी मेडिकल की तैयारी
बलूनी क्लासेस के आगरा रीजन हैड डॉ. ललितेश यादव ने बताया कि डॉ. इराज राजा ने बलूनी क्लास आगरा से ही मेडिकल की तैयारी की थी। शुरू से ही पढ़ने में होनहार रहे। पहली बार में मेडिकल की परीक्षा निकली, जिसके बाद मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला मिला। एमबीबीएस पूरी करने के बाद मेडिकल ऑफीसर के लिए डॉ. इराज का चयन हुआ।

बाबा और बलूनी को देते हैं पूरा श्रेय
डॉ. इराज राजा के पिता डॉ. अशोक कुमार हेल्थ डिपार्टमेंट में जाइंट डायरेक्टर हैं। उनके बाबा सोबरन एमपीवीर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं। मां सुधा गृहणी हैं। डॉ. इराज राजा ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय वैसे तो पूरे परिवार और गुरुजनों को है, लेकिन विशेष सहयोग रहा बाबा सोबरन और बलूनी क्लासेस का।

तीसरी बार में पाई सफलता
डॉ. इराज राजा ने बताया कि यह तीसरी बार प्रयास था, जिसमें उन्हें सफलता मिली। पिछली दो बार जो प्रयास किये, उनमें पता चला कि राइटिंग की कमी थी। इस कमी को दूर किया और यूपीएससी में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि एएमयू से उन्होंने हाईस्कूल और इंटर किया था। दोनों ही परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसके बाद आगरा में मेडिकल की तैयारी की थी।

ये भी पढ़ें

image