27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

जो चलता रहता है उसी का भाग्य ही चलता रहता है:रामनाईक

83वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल रामनाईक ने बढ़ाया छात्रों का हौसला

Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 05, 2017

आगरा। डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 83वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे राज्यपाल रामनाईक ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। राज्यपाल ने कहा कि जो बैठा है, उसका भाग्य भी बैठ जाता है। जो सो जाता है, उसका भाग्य भी सो जाता है। जो खड़ा हो गया, उसका भाग्य भी खड़ा हो जाता है। लेकिन जो चलता है उसी का भाग्य चलता रहता है। इसलिए आप चलते रहो, चलते रहो, चरैवति चरैवति। जैसे मधुमक्ख्यिां एक फूल से दूसरे फूल पर जाती हैं और शहद एकत्रित करती हैं, वहीं पक्षी एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाकर फल खाते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

छात्रों को दिए गए मेडल
डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रामा मेडिकल कालेज की मथकला अर्पणा को सर्वाधिक आठ स्वर्ण पदक मिले। यूनीवर्सिटी के छात्र धोती-कुर्ता और छात्राएं लाल बार्डर वाली सफेद साड़ी में पहुंचे। विश्वविद्यालय द्वारा 100 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक प्रदान किए गए। 213 पीएचडी, 102 एमफिल, चार डीलिट् और एक डीएससी है। मेडल पाने वाले 80 मेधावियों में से 62 लड़कियां और 18 लड़के हैं।