
21 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून का ट्रफ की वापसी का अनुमान है।
UP Weather Update: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजधानी लखनऊ में 20 सितंबर तक धूप और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। सोमवार को प्रतापगढ़ और 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई तो कहीं मौसम सुहावना रहा है।
मौसम केंद्र लखनऊके वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया की बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जो अगले 48 घंटे में सक्रिय हो जाएगा। इससे मानसूनी हवाओं को मजबूती मिलेगी। इसके प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों में से 30 से अधिक में झमाझम बारिश होगी।
यह भी पढ़ें:21 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कहीं भारी बारिश तो कहीं तेज धूप, जानिए अपने शहर का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान के फोरकास्ट में अगले तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 13 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। तो वही उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:जलेबी खाने के 5 फायदे, Weight gain से लेकर माइग्रेन तक…खुश रहेंगे आप
आज इन जिलों में बारिश के आसार
01. यूपी मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और सोनभद्र जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।
02. जौनपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली में कुछ स्थानों पर बारिश होगी. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में तेज आंधी के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है।
03. सोमवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।
04. संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और मुजफ्फरनगर जिले में भी बादल गरजने के आसार है। इस दौरान बिजली गिरने के आसार है।
05. बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिले में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
06. बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
Published on:
19 Sept 2023 06:58 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
