आगरा। उत्तराखंड की राज्यपाल बनने के बाद पहली बार ब्रज अपने निवास पर आने के दौरान बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत किया गया। पहले मथुरा स्टेशन पर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने उन्हें बुके देकर बधाई दी, जिसके बाद वे कार से आगरा पहुंची। यमुना एक्सप्रेस वे पर कई जगह उनका भव्य स्वागत हुआ, तो वहीं आगरा में रमाड़ा होटल पहुंचने पर भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बता दें कि वे हाल में अमेरिका अपनी बेटी के घर थीं, जब ये घोषणा हुई, कि उन्हें उतराखंड का राज्यपाल बनाया गया हे, उस दौरान बेबी रानी मौर्य अमेरिका में ही थीं। हालांकि अटल जी की अस्थि कलश यात्रा को देखते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप नहीं दिया जा रहा है।