27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

उत्तराखंड की कुल देवी पहुंची आगरा, देखें वीडियो

मां नंदा देवी की यात्रा श्री हंस सत्संग मंदिर से हुई शुरू

Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 10, 2018

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में उत्तराखंड की कुल देवी राज राजेश्वरी मां नन्दा देवी की लोक जात यात्रा पहुंची, तो भक्त झूम उठे। सिकंदरा स्थित श्री हंस सत्संग मंदिर से यात्रा आगरा में भ्रमण के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर सिर पर कलश रखकर चलती महिला श्रद्धालु और भक्त आनंदित होकर नाचते भजन गाते चल रहे थे।

यहां हुआ भ्रमण
उत्तराखंड की कुल देवी राज राजेश्वरी मां नंदा देवी की लोक जात यात्रा इस वर्ष पहली बार आगरा में पहुंची। आगरा में यात्रा का शुभारंभ सिकंदरा रोड स्थित श्री हंस सत्संग मंदिर से हुआ। यहां से यात्रा दुष्यंत नगर, बोदला रोड, कृष्णा मैरिज होम के पास पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुहा। माता रानी की डोली की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।