आगरा। वेलेंटाइन डे को लेकर युवा दिल धड़क रहे हैं, तो वहीं हिन्दू कल्याण महासभा ने इन प्रेमियों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। हिन्दू कल्याण महासभा ने कहा कि
valentine day की इस पाश्च सभ्यता को हावी नहीं होने देंगे। पहले युवाओं को भगवान शिव की मूर्ति देकर समझाया जाएगा, फिर भी यदि वे नहीं मानते हैं, तो उनके लिए आज लट्ठ का पूजन किया गया है।