
Rose Day 2018
आगरा। Rose Day 2018 के साथ प्रेम के सप्ताह वेलेंनटाइन की शुरुआत हो चुकी है। यदि आप किसी से दिल से प्रेम करते हैं और उससे प्रेम का इजहार करना चाहते हैं, तो सिर्फ Red Rose से बात नहीं बनेगी। क्योंकि प्रेम से पहले दोस्ती, एक दूसरे पर विश्वास, एक नई शुरुआत और आप जिसे प्रपोज करने जा रहे हैं, उससे कितने प्रभावित हैं, ये सब भी दर्शाया जाना जरूरी है। ये मानना है कि आगरा के युवाओं का। इसलिए सिर्फ लाल गुलाब नहीं, बल्कि रंग बिरंगे गुलाबों का बुके बनाएं, जिससे आपके प्रेम का बंधन अटूट बन सके।
गुलाब का हर रंग आपसे कुछ कहता है
ग्रेव प्राइवेट लिमिटेड सीनियर आॅपरेशन एक्जीक्यूटिव राहुल यादव ने बताया कि युवाओं में एक आकर्षण होता है, उसे प्रेम नहीं कहा जाता है। सच्चे प्रेम के लिए एक दूसरो को समझना बहुत जरूरी होता है। इसलिए इस Valentine Day पर प्रपोज करने के लिए सिर्फ लाल गुलाब नहीं, बल्कि रंग बिरंगे गुलाबों का बुके बनाएं, क्योंकि हर रंग कुछ कहता है। लाल गुलाब यदि आप सीधे अपने प्रेमी या प्रेमिका का देते हैं, तो ये अच्छे प्रेम की शुरुआत नहीं है। वहीं आगरा यूनिवर्सिटी के छात्र गौरव शर्मा ने बताया कि येलो रोज अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीला गुलाब देते हैं। ये दोस्ती की शुरुआत करना का प्रतीक है। व्हाइट रोज यानि सफेद गुलाब का मतलब है नई शुरुआत। यह सरलता और शुद्धता को दर्शाता है। ऑरेंज रोज आपके जुनून और उत्साह को दर्शाता है और रेड रोज यानि लाल गुलाब के बारे में तो सभी जानते हैं कि ये सच्चे प्यार का प्रतीक है। अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर किसी को प्रपाेज करने जा रहे हैं तो लाल गुलाब एक अच्छा ऑप्श्ान हो सकता है। इसके साथ ही इस बुके में पिंक रोज भी शामिल करें, क्योंकि गुलाबी रंग का ये गुलाब किसी की तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है। वह आपका बेस्ट फ्रेंड, मंगेतर या कोई भी हो सकता है।
Updated on:
07 Feb 2018 12:46 pm
Published on:
07 Feb 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
