
Valentine's Day special
7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। इसे 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन तक सेलीब्रेट किया जाएगा। अपने साथी से प्रेम का इजहार करने का ये बेहतर मौका है। यदि अपनी भावनाओं को कहने में आप झिझक रहे हैं तो गुलाब के फूल को देकर अपनी भावना का इजहार कर सकते हैं क्योंकि गुलाब के फूल को दुनियाभर में प्यार का प्रतीक माना जाता है। लेकिन ध्यान रहे गुलाब के अलग अलग रंगों के हिसाब से अलग अलग मतलब होते हैं इसलिए ऐसा करने से पहले एक बार गुलाब के मतलब जरूर जान लें, ताकि आपका मैसेज सही ढंग से साथी तक पहुंच सके। यहां जानिए किस गुलाब का क्या मतलब होता है।
लाल गुलाब: अगर आप रेड रोज पसंद करते है तो इसका मतलब है आप बहुत रोमांटिक हैं। अपने प्यार को दर्शाने का बेहतर जरिया रेड रोज ही है। आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं और उसे इस बात का एहसास कराना चाहते हैं तो जरूर लाल गुलाब जरूर भेंट करें।
पीला गुलाब: यह गुलाब दोस्ती का चिन्ह माना जाता है। यदि आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीला गुलाब दें। ये दोस्ती की शुरुआत करने के लिए अच्छा माना जाता है। साथ ही ये खुशहाली लाता है और किसी को 'गेट वेल सून' कहने के लिए सबसे अच्छा तराका है।
सफेद गुलाब: व्हाइट रोज शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है। आप ने ब्राइड्स को सफेद गुलाब ले जाते हुये देखा होगा। ये प्रतीक है कि आप अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं तो वाइट रोज से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। अपने बेस्ट फ्रेंड को या नई दुल्हन को सफेद गुलाब दे सकते हैं।
गुलाबी गुलाब: पिंक रोज किसी की तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है। वह आपका बेस्ट फ्रेंड, मंगेतर या कोई भी हो सकता है।
हरा गुलाब: ग्रीन रोज सुख, संपत्ति, उपज का प्रतीक होता है। ये फूल आप उस करीबी को गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे आप जीवन में कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचाना चाहते हैं।
नारंगी गुलाब: ऑरेंज रोज आपके मोह और उत्साह को दर्शाता है। इसलिए अपने जज्बात को एक्सप्रेस करने का यह भी एक अच्छा मीडियम बनता है।
काला गुलाब: काले रंग का गुलाब भी आपकी फिलिंग दिखाता है। यह गुलाब आपकी दुश्मनी को दर्शाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे अवॉइड करें।
नीला गुलाब: नीला गुलाब प्राकृतिक रूप से तैयार नहीं होता है। इसे बनाया जाता है। नीला रंग आप को शांति और सौम्यता प्रदान करता है।
बैंगनी गुलाब: बैंगनी गुलाब रॉयल्टी दर्शाता है। बैंगनी गुलाब के फूल के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए। लैवेंडर गुलाब पहली नजर या आकर्षण पर प्यार का इजहार करने के लिए भी होता है। आप जिसे प्यार करते हैं और कह नहीं पा रहे हैं उसे बैंगनी रंग के गुलाब भेजिये वो आप की बात समझ जायेगी।
Published on:
08 Feb 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
