29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Train: ताजनगरी को सितंबर से मिलेगा एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा

Vande Bharat Train: आगरा में भारतीय रेलवे एक और वंदे भारत को चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Jul 21, 2024

Vande Bharat Train

Vande Bharat Train

Vande Bharat Train: ताजनगरी आगरा को एक सितंबर से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल सकता है। रेलवे जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन आगरा फोर्ट से चलाएगा। ट्रेन उदयपुर-आगरा फोर्ट के बीच कोटा होकर सप्ताह में तीन दिन चलेगी। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि एक सितंबर से ट्रेन सप्ताह में तीन दिन आगरा से चलना शुरू हो जाएगी। अभी यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच में चलती है।

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में रेलवे आंशिक बदलाव करने जा रहा है। ट्रेन का अंतिम स्टॉप सप्ताह में तीन दिन जयपुर की जगह आगरा होगा। अभी ट्रेन सप्ताह में 6 दिन उदयपुर से जयपुर के बीच चलती है। उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा फोर्ट के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे ने लगभग पूरी कर ली है। रेलवे की योजना 1 सितंबर से यह ट्रेन कोटा होकर चलाने की है।

यह भी पढ़ें: वकील एपी सिंह का बड़ा खुलासा, हाथरस से बार-बार होती है सरकार गिराने की साजिश

इन स्टेशनों पर हो सकता है ट्रेन का ठहराव

उदयपुर से आगरा आने जाने वाली ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 3 दिन चलेगी। उदयपुर से राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशन रुकती हुई दोपहर 1410 पर जयपुर पहुंचती है। ट्रेन जयपुर से आगे दौसा, बांदीकुई, खेड़ली, नंदवई, भरतपुर और अछनेरा जंक्शन पर ठहरेगी। इन ट्रेन के संचालन से आगरा से होकर गुजरने/चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या तीन हो जाएगी।