
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित का कार्यकाल तीन माह की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने नये कुलपति की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक विस्तारित कर दिया है। 12 दिसंबर मंगलवार को कुलपति का कार्यकाल समाप्त हो रहा था, लेकिन चयन कमेटी द्वारा अभी तक कोई नया नाम तय न होने पर राज्यपाल ने यह आदेश किया।
12 दिसंबर को हो रहा था कार्यकाल समाप्त
डॉ. अरविंद दीक्षित ने 12 दिसंबर 2016 को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पूर्व वे कानपुर के विक्रमजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षक पद पर कार्यरत थे। वे डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा किए जा रहे फील्ड प्रोजेक्ट के एक्सपर्ट मेंबर भी रहे। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के साथ भी काम कर चुके हैं। डॉ. दीक्षित ने प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल का स्थान आंबेडकर विश्वविद्यालय में लिया था। 12 दिसंबर 2019 को उनका कार्यकाल समाप्त होना था।
Published on:
11 Dec 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
