27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जी से लेकर शॉपिंग मॉल तक, 1 लाख तक होगा यूपीआई ट्रांजैक्शन…ऐसे मिलेगा कैशबैक

आपने भी UPI Payment की शुरुआती समय में खूब सारे कैशबैक का आनंद उठाया है तो ऐसा मौका दोबारा से मिलने वाला।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Ayush Dubey

Sep 15, 2023

vegetables to shopping malls UPI transactions will be up to Rs 1 lakh know cashback update

मेरे पास कैश नहीं है…UPI से कर दीजिए।

UPI Payment के शुरुआती दौर में Paytm, Google pay, Phone pe जैसे एप्लीकेशन से ढेर सारे रिवार्ड्स के तौर पर कैशबैक मिलते थे। पर अब ऐसा नहीं होता। हम पेमेंट करते हैं पर कैशबैक के नाम पर हमें कूपन पकड़ा दिया जाता है। ऐसे कूपन से यूजर Reward के नाम पर ठगा हुआ महसूस करता है।

शुरुआत के दिनों में UPI payment पर खूब मिले थे रिवार्ड

शुरुआत के दिनों में आपको यूपीआई पेमेंट के दौरान बहुत सारे रिवार्ड मिलते होंगे। कई तरह के ऑफर और कैशबैक मिलता रहता था, लोगों ने UPI पेमेंट को बहुत पसंद किया है। पेमेंट का यह सबसे आसान तरीकों में से एक है और साथ ही कंपनियों के द्वारा मिल रहा है रिवार्ड लोगों को लुभाता था। हालांकि अब धीरे-धीरे यह सारे कैशबैक और रिवार्ड कम होते जा रहे हैं। एक बार फिर से वहीं दिन लौटने वाले हैं, आइए जानते हैं कैसे?

क्रेडिट कार्ड की मदद से भी UPI पेमेंट कर पाएंगे

अब आप अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से भी UPI पेमेंट कर पाएंगे। टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) और फाल्कन एज कैपिटल (Falcon Edge Capital) वाले निवेश स्टार्टअप CRED ने इस बात की सूचना दी है। Unified Payments Interface काफी आसान होता है, इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

ऑफर, आकर्षक रिवार्ड और कैशबैक की भी मिलेगी सुविधा

अब क्रेडिट कार्ड वाले भी UPI पेमेंट कर पाएंगे। ग्राहकों को ब्रांड्स पर कई तरह के ऑफर, आकर्षक रिवार्ड और कैशबैक की भी सुविधा दी जाएगी। भारतीयों को इसका काफी लाभ मिलेगा। कहा गया है कि आप अपने मोबाइल नंबर आदि के इस्तेमाल से यूपीआई आईडी (UPI ID) तैयार कर पाएंगे। वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) एक्टीवेट हो जाने के बाद आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। इस तरह आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।

कैशबैक्स यूजर के बैंक अकाउंट्स में नहीं आएंगे बल्कि क्रेड बैलेंस (CRED Balance) में जोड़े जाएंगे। रिवार्ड्स CRED Coins या CRED Gems के रूप में दिए जाएंगे जिसे आप पेमेंट के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे।