सूची के अनुसार चमचम गली, गुदड़ी मंसूर खान से 19 परिवार, कटरा खानखाना से सात परिवार, तोपखाना छोटा गालिबपुर से 24 परिवार, पातीराम गली, कोरी पाडा, चिल्ली पाडा और कोल्हाई से 47, जटपुरा से 51 परिवार खातिपाड़ा से 15 परिवार, बिल्लोचपुरा से 143 परिवार और मंटोला से 18 परिवार पलायन किए हैं ।