29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर पर चढ़ा सुरा का सुरूर सिपाही बोला नहीं करनी नौकरी कप्तान साहब को बुलाओ

सिपाही पर जब चढ़ा सुरा का सुरूर तो पुलिस लाइन में हुआ हंगामा

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Nov 08, 2017

up police

police line cop

आगरा। सुरा का सुरूर जब खाकी पर चढ़ता है, तो रंग कुछ और ही होता है। मंगलवार देर रात कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला आगरा की पुलिस लाइन में। यहां तैनात सिपाही ने मदिरा का सेवन किया और जब पुलिस लाइन पहुंचा, तो वहां पर साथी पुलिसकर्मियों पर रौब गांठने लगा। उसके आगे पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आए। हंगामा करने वाले सिपाही को थाना रकाबगंज भेज दिया गया। जहां से उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।

साथी के सामने बेबस नजर आई पुलिस
मंगलवार देर रात पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही नशे की हालत में पुलिस लाइन पहुंचा। वहां पहुंचकर वो जमकर हंगामा करने लगा। नशेबाज सिपाही की सूचना अन्य पुलिस वालों ने आरआई को दी तो आरआई ने नशेबाज सिपाही को थाना रकाबगंज भेज दिया। जब सिपाही को थाना रकाबगंज लाया गया, तो उस पर अंगूर की बेटी का सुरूर हावी था। सिपाही का नाम रामनरेश बताया गया है। सिपाही रामनरेश का एक वीडियो रकाबगंज थाने में मौजूद लोगों ने बना लिया जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुर्सी पर बैठकर नशे में धुत रामनरेश अपने साथी पुलिसकर्मियों से बहस करता दिख रहा है। सूत्रों ने बताया कि नशे की हालत में सिपाही बड़बड़ा रहा था कि इस्तीफा दे दिया है, मुझे नौकरी नहीं करनी, कप्तान साहब को बुलाओ, मेरा अपराध क्या है, क्या शराब पीना अपराध है। बार-बार सिपाही रामनरेश नशे में यही शब्द दोहरा रहा था। लेकिन अपने ही परिवार के आगे रकाबगंज थाने में पुलिस बेबस थी। नशेबाज सिपाही को अन्य पुलिसकर्मी बार-बार समझा रहे थे लेकिन रामनरेश के सर अंगूर की बेटी चढ़कर बोल रही थी।

पुलिस ने भेजा मेडिकल परीक्षण
जब कोतवाल साहब के सामने रामनरेश को पेश किया गया, तो सिपाही राम नरेश ने कहा कि मैं इस्तीफा दे आया हूं। मुझे नौकरी नहीं करनी। इंस्पेक्टर रकाबगंज ने उसे मेडिकल के लिए भेजा।

Story Loader