आगरा। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तीनों वीडियो हत्या करने से पहले के हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो सीसीटीवी फुटेज हैं। इनमें से एक वीडियो चेकइन करते समय का है। दूसरे वीडियो में भगवा कुर्ता पहन कर मिठाई का डिब्बा हाथ में लेकर होटल से बाहर जाते समय का है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हत्या करने के लिए होटल से निकलते समय का है। वहीं तीसरे वीडियो में पुलिस और फॉरेंसिक टीम होटल के कमरे में जांच पड़ताल करती दिख रही है। इस वीडियो में हत्यारों का खून से सना कुर्ता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- BIG NEWS कमलेश तिवारी की हत्या के बाद 10 घंटे इस शहर में रहे हत्यारे, एक संदिग्ध आया रडार पर