
RTO Etawah
आगरा। इटावा आरटीओ में दलाली करने वाले जैतपुर आगरा के इस शख्स ने करोड़ों का सम्राज्य स्थापित किया। विजिलेंस टीम ने रविवार रात उसके जैतपुर और आगरा के आवास पर छापा मारा, तो दोनों घरों से लाखों की नकदी और बड़ी रकम के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए। पुलिस ने दलाली करने वाले प्रदीप उर्फ गुड्डा और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें अपने साथ इटावा ले गई है।
इसका उठाया फायदा
एक अधिकारी की पत्नी को मृतक आश्रित में नौकरी मिली। महिला को विभागीय कार्य नहीं आता था, बस इसी बात का प्रदीप ने फायदा उठाया। सैकड़ों वाहनों के फर्जी परमिट जारी कर दिए। इटावा आरटीओ कार्यालय में उसकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालयों में उसकी पहुंच थी। उसका कोई काम नहीं रुकता था।
पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई
रविवार रात पुलिस ने प्रदीप के जैतपुर और बल्केश्वर स्थित आवास पर छापा मारा। यहां से पुलिस को तकरीबन 28 लाख की नकदी, सोने चांदी के जेवरों के साथ आरटीओ कार्यालय से संबंधित सैकड़ों दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों को पुलिस बोरों में भरकर अपने साथ ले गई।
ये भी पढ़ें-
अधिकारियों से थी अच्छी सेटिंग
प्रदीप की अधिकारियों के साथ भी अच्छी सेटिंग थी। इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है, कि उसका विभाग में कोई काम नहीं रुकता था। वाहनों के फर्जी परमिट, टैक्स आदि के कागजात तैयार करने में प्रदीप माहिर था। यही कारण था कि उसके जैतपुर आवास पर रोजाना दरबार लगता था, जिसमें वाहन स्वामी परमिट से लेकर अन्य टैक्स से संबंधित अपनी समस्या लेकर उसके पास आते थे।
ये भी पढ़ें-
Published on:
19 Mar 2018 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
