जानकारी के अनुसार, तहसील दिवस पर अछनेरा कस्बे के गांव रायभा में तालाब पर कब्जे की शिकायत आई थी। जिसके निस्तारण के लिए सोमवार को एसडीएम् किरावली अजीत सिंह, अर्दली भगवान सिंह शर्मा और सीओ अछनेरा आज रायभा गांव पहुंचे। प्रशासनिक टीम की कार्रवाई शुरू होते ही वहां मौजूद कब्जाधारी हंगामा करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने एसडीएम और सीओ के साथ हाथापाई शुरू कर दी और जब उन्हें बचाने आये अर्दली आया तो उसे भी पीट दिया।