28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊंट की मौत के बाद तीन घंटे तक जाम रहा न्यू दक्षिणी बाईपास, पुलिस अधिकारियों के छूटे पसीने

ट्रक ने मारी ऊंट गाड़ी में टक्कर, न्यू दक्षिणी बाइपास के गांव उजरई के पास की घटना।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 04, 2018

camel death

camel death

आगरा। न्यू दक्षिणी बाइपास गांव उजरई पर बुधवार शाम को ऊंट गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे एक ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ऊंट तथा ऊंट गाड़ी पर सवार युवक घायल होकर सड़क पर गिर गया। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। रोड पर वाहनो की लंबी कतार लग गई। सूचना पर सीओ अछनेरा फोर्स के साथ पहुंच गईं। उन्होंने घायल को अस्पताल तथा म्रत ऊंट को सड़क से हटवा कर जाम को खुलवाया। तीन घंटे बाद जाम खुल सका।

यहां का मामला
गांव बाद विसेरा निवासी कुपाल सिंह पुत्र रोशनलाल ऊंट गाड़ी से नदवई राजस्थान में ईटों की भटटी पर काम करता है। वह अपनी गाड़ी से बुधवार दोपहर दो बजे न्यू दक्षिणी बाइपास से होकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में गांव उजरई पर पीछे से ट्रक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे एक ऊंट की मौके पर मौत हो गई। कुपाल सिंह घायल होकर सड़क पर गिर गया तथा दूसरा ऊंट को भी चोट लग गई। हादसे को देखकर आस पास खेतों में काम कर रहे लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया। वे दौड़ कर घटनास्थल पर आए। यह देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।


हाइवे किया जाम
गुस्साए लोगों ने न्यू दक्षिणी बाइपास को जाम कर दिया। कुछ ही देर में तीन किलो मीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर ककुआ तथा किरावली चौकी की फोर्स पहुच गई। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। इस पर उन्होंने इसकी जानकारी सीओ अछनेरा नमृता श्रीवास्तव को दी। सूचना मिलते ही अन्य फोर्स लेकर सीओ भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होने लोगों को काफी समझाया। करीब तीन घंटे के बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों की बात मानी। इसके बाद पुलिस ने म्रत ऊंट को सड़क से हटवाया तथा घायल कुपाल को इलाज के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया। तीन घंटे के बाद शाम पांच बजे जाम खुल सका। जाम की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम खुलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।