
viral message of ShivPal Yadav
आगरा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह यादव को लेकर शिवपाल समर्थकों में उत्साह छाया हुआ है। शिवपाल यादव के समर्थकों ने शिवपाल यादव के कार्यालय में आए मुलायम सिंह यादव की तस्वीरों को वायरल करने के साथ ही एक मैसेज भी वायरल किया जा रहा है। इस मैसेज ने सपा समर्थकों के होश उड़ा दिए हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई भी सपा नेता कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
शिवपाल समर्थक ये मैसेज कर रहे वायरल
शोसल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें बताया जा रहा है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के दफ्तर पर अचानक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहुंचे। नेता जी ने भाई शिवपाल यादव द्वारा दिया गया समाजवादी पार्टी लोहिया का झंडा स्वीकार किया। मंच पर मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा समर्थकों में हलचल
शिवपाल यादव समर्थकों द्वारा वायरल किए जा रहे इस मैसेज से सपा समर्थकों में हलचल मची हुई है। हालांकि अभी सपा नेता इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। सपा के जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने बताया कि नेता जी मुलायम सिंह यादव अखिलेश भैया के साथ हैं।
Updated on:
30 Oct 2018 06:59 pm
Published on:
30 Oct 2018 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
