8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘हमें लड़की पसंद नहीं है…मैं मजबूर हूं’, 23 साल के युवक की आखिरी पोस्ट

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। लड़की वालों का शादी के लिए दबाव से उसने फंदा लगाकर जान दे दी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Jun 26, 2025

UP News, hindi news, crime news, crime

आगरा में शादी के दबाव से परेशान युवक ने फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्टकर जान दे दी।

"हमें उनकी लड़की पसंद नहीं है फिर भी ये लोग शादी करने का दबाव बना रहे हैं। इससे परेशान होकर मैं सुसाइड कर रहा है। मेरी मौत के जिम्मेदार समान कटरा से आए 8-10 लोग हैं, जो टॉर्चर कर रहे हैं और पैसे की धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि शादी तो हम करके ही जाएंगे। इन लोगों की वजह से वह जान दे रहा हूं।" यह पोस्ट आगरा के 23 वर्षीय युवक की है, जिसने शादी के दबाव की वजह से फांसी लगाकर जान दे दी।

जानें क्या है पूरा मामला

मामला आगरा के दन्नाहार थाना क्षेत्र के महटौली गांव का है। यहां विक्रम राठौर की शादी की बात कटरा समान निवासी लड़की से चल रही थी। विक्रम ने लड़की की कम हाइट की वजह से शादी से मना कर दिया था। लेकिन लड़की पक्ष लगातार उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।

घर पर आकर शादी का दबाव बना रहे थे लड़की वाले

बुधवार को भी कटरा समान के लोग पड़ोसी गांव डांडेहार के कुछ लोगों के साथ विक्रम के घर महटौली आ गए। सभी उस पर जबरन शादी का दबाव डालने लगे।इस परेशान होकर विक्रम खेत पर चला गया। वहां उसने अपने मोबाइल पर एक सुसाइड नोट लिखा और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके लगभग 10 मिनट बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें:शिकंजा: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे 3 अस्पताल और एक अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर सील

पिता ने दूसरी जगह तय कर दी थी शादी

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर विक्रम के पिता दिनेश और भाई अनुभव का रो रोकर बुरा हाल था। पिता का कहना था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और कटरा समान के लोग जबरन शादी करने का दबाव बना रहे थे। इसी से परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या की है। मृतक तीन भाई था।