scriptWeather alert मौसम ने ली करवट, बारिश और सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन | Weather Alert District Wise Rain and Cold Wind in Agra tajmahal | Patrika News
आगरा

Weather alert मौसम ने ली करवट, बारिश और सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन

दिनभर धूप भी नहीं निकली है। लगातार बादल छाए हुए हैं। दिन में भी शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई।

आगराJan 08, 2020 / 05:39 pm

अमित शर्मा

आगरा। ताजनगर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। सुबह हुई बारिश ने मौसम में गलन बढ़ा दी है। लगातार सर्द हवाएं भी चल रही हैं। दिनभर धूप भी नहीं निकली है। लगातार बादल छाए हुए हैं। दिन में भी शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई कहीं कतई बारिश नहीं हुई, लेकिन सर्दी का प्रकोप हर जगह है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: यूपी के कई जिलों में बारिश, अभी और खराब होगा मौसम, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

हाराजा सूरजमल प्रतिमा विवाद में कैबिनेटमंत्री ने दिए जिलाधिकारी को निर्देश

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार को बारिश के आसार बताए थे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान एकदम सटीक साबित हुआ। बुधवार को ताजनगरी में बारिश हुई। दिन भर सूर्यदेव ने दर्शन भी नहीं दिए।
मौसम का हाल

अधिकतम तापमान- 16 डिग्री

न्यूनतम तापमान- 7 डिग्री

बारिश- 60 प्रतिशत

आद्रता- 95 प्रतिशत

हवा- उत्तर पश्चिम, 10 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो