21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द हवाओं वाली ये रात, इन पर बरपा रही कहर

एमजी रोड पर आपको रात के समय बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिन के सिर पर छत नहीं है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 16, 2017

Weather

Weather

आगरा। दिसंबर माह में सर्दी अपने पूरे शबाब पर है। रात में सर्द हवाएं चल रही हैं तो ठंड का कहर भी बढ़ रहा है, मगर नगर निगम प्रशासन अभी भी कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है और ना हीं सड़क पर रात गुजारने वाले गरीबों के लिए रैन बसेरों का ही आसरा है।


बैनर का सहारा
एमजी रोड पर आपको रात के समय बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिन के सिर पर छत नहीं है। ये लोग सड़क पर कहीं भी अपनी रात गुजारते हैं। अब इस सर्द रात में करें भी तो क्या। बीती रात एक ऐसा ही गरीब मिला, जो सर्दी से ठिठुर रहा था। उसके पास कोई कपड़ा भी नहीं था, जिससे वह सर्दी से बच सके। बेचारे को काफी तलाश के बाद एक बैनर मिल गया। इस बैनर से उसने अपना शरीर ढ़क लिया। ऐसे एक दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में लोग एमजी रोड पर मिल जाएंगे, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

परेशान हैं ये लोग
दिसंबर के महीने में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है। रात में सर्द हवाएं चल रही हैं और इस मौसम में ठिठुरन भी है। हालांकि अक्टूबर तक नगर निगम प्रशासन ताजनगरी आगरा में चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ रैन बसेरों में गरीब मजदूर और बेसहारा लोगों को रात काटने के लिए रैन बसेरों के ताले खुलवा देता था, लेकिन इस बार कुछ खास व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। हालात कुछ ऐसे हैं कि एस.एन मेडिकल कालेज में आने वाले मरीज और तीमारदार खुद लकड़ी खरीद कर जला रहे हैं और रात काट रहे हैं।

ये भी पढ़ें -

खनन माफियाओं व पुलिस के बीच हुई जमकर फायरिंग
दबंगों ने पहले दुपट्टा खींचा, फिर कपड़े फाड़े और...

UP TET 2017 में जो शिक्षामित्र नहीं हुए पास, उनके लिए बड़ी खबर

वृंदावन आने वाले ये खबर जरूर पढ़ लें

बनारसीदास गुप्ता के नाम पर डाक टिकट जारी करने से वैश्य समाज में उत्साह