18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: यूपी में धमाकेदार बारिश का सिलसिला जारी, इन जिलों में अगले 100 घंटे बरसेंगे बादल, IMD Latest Update

Weather this Week: मौसम ने उत्तर प्रदेश में जोरदार वापसी की है। मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने लगभग प्रदेश के आधे जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Aug 24, 2023

weather report heavy rain continues in up weather today

Weather forecast सावन खत्म हो रहा है, जबकि बारिश तेज होती जा रही है। बीते मंगलवार से तेज बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और लगभग पूरे प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा, शुक्रवार से बरसात में कमी आना शुरू होगी।

बीते 24 घंटे में लखीमपुर खीरी में 224 mm बरसात रिकॉर्ड हुई। वही सीतापुर और आगरा में 200 mm बारिश रिकार्ड की गई। कानपुर और अयोध्या समेत कई इलाकों में 180 mm बरसात हुई है। लगातार बारिश होने के कारण तापमान समान्य से नीचे ही रहा।

उमस भरी गर्मी के दिनों से छुटकारा मिला तो लखनऊ और आगरा के लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार से जारी बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। फिलहाल गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए जा रहे हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, इस वक्त मानसून ट्रफ सही दिशा में है और प्रदेश के ऊपर पुरवा और पछुआ हवा का समागम है। बरसात का दौर जारी रहने के संकेत है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 53 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। दोपहर बाद काले घने बादलों ने डेरा डाला और घंटों झमाझम होती रही।
इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट(weather report)
सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भयंकर बारिश की सम्भावना जताई गई है साथ ही यहां पर तेज़ हवाओं के थपेड़े भी सहने पड़ सकते हैं।