
UP Weather : IMD का जारी किया येलो अलर्ट, यूपी में अगले कुछ घंटों में बारिश व वज्रपात की संभावना
Weather Update: पिछले कुछ दिनों में देश के अलग- अलग जगहों पर भारी बारिश हुई है। भारत मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिनमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम, मणिपुर और अन्य राज्य शामिल हैं।
आईएमडी के अनुसार, 19 अगस्त तक पूर्व और आसपास के मध्य भारत में भारी वर्षा की गतिविधि होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 20 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत में वर्षा गतिविधि की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, आज यानी शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे शहर में तापमान और नीचे आ गया। बारिश से शहर को काफी राहत मिली, जहां उमस भरा मौसम था।
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब क्षेत्र, 7 दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल
20 अगस्त से होगी बारिश
मौसम कार्यालय ने 20 अगस्त से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में भारी बारिश की ताजा बारिश की भविष्यवाणी की है। नवीनतम मौसम रुझानों के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों के दौरान भारत के शेष हिस्सों में कम बारिश की गतिविधि जारी रहने की उम्मीद है।
बिजली गिरने की संभावना
आईएमडी ने मुताबिक मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चलता है। इसका पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में चलता है। 21 अगस्त से पूर्वी छोर के अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें तो आज से लेकर 23 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम मात्रा में बारिश, होने की संभावना है। साथ ही कुछ अलग-अलग क्षेत्रों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है।
Updated on:
19 Aug 2023 06:40 pm
Published on:
19 Aug 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
