6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम ने ली करवट, पारा हुआ धड़ाम, आने वाले दिनों में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी का अनुमान

- मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के16 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30 मई तक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी का अनुमान लगाया है

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

May 29, 2020

मौसम ने ली करवट, पारा हुआ धड़ाम, आने वाले दिनों में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी का अनुमान

मौसम ने ली करवट, पारा हुआ धड़ाम, आने वाले दिनों में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी का अनुमान

आगरा. बीते कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को गुरुवार को पड़ी हल्की फुहारों ने थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि शुक्रवार यानी 29 मई और 30 मई को भी यूपी के तमाम शहरों में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। इससे लोगों को काफी राहत महसूस होगी। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

बता दें कि करीब एक हफ्ते से यूपी के लोग झुलसाती गर्मी और लू के कारण बेहाल थे। इस दौरान प्रयागराज, बांदा, झांसी, आगरा और मथुरा समेत प्रदेश के तमाम जिलों का तापमान 45 के पार रहा। तपती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने 29 मई से हल्की बारिश और आंधी का संभावना जतायी थी। लेकिन यूपी के तमाम शहरों को गर्मी से निजात दिलाने वाला ये तोहफा एक दिन पहले ही मिल गया। इसके कारण आगरा व आसपास के शहरों में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया। वहीं पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश के बाद तापमान 40 डिग्री के नीचे आ गया है।

16 जिलों में धूलभरी आंधी और बारिश की संभावना

मौसम में ये परिवर्तन पश्चि मी विक्षोभ के कारण हुआ है। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में धूलभरी आंधी व बारिश होने की संभावना जतायी है। इस बीच मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, वाराणसी आदि शहरों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 1 जून से होने जा रहे ये बदलाव, लॉकडाउन 4 के बाद ऐसे पड़ेगा असर