18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेडिंग इंडिया शोपेंजा में कैदियों के हुनर को भी मिलेगा मंच

होटल रेडिसन ब्लू में 27 व 28 अगस्त को ये प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Aug 22, 2016

 wedding India Shopenja

wedding India Shopenja

आगरा।
वेडिंग इंडिया शोपेंजा में दिल्ली-मुंबई के फैशन डिजायर्स के साथ-साथ सजायाफ्ता कैदियों के हुनर को भी मंच दिया जाएगा। इस प्रदर्शनी में मशीनरी उत्पादों से हटकर सभी चीजों में खूबसूरती के साथ उन कैदियों की रचनात्मकता और कलात्मकता भी नजर आएगी, जो सजा खत्म होने के बाद अपनी जिन्दगी को भी इन खूबसूरत प्रोडक्ट की तरह एक नई दिशा और दशा देना चाहते हैं।


होटल रेडिशन ब्लू में होगा आयोजन

रुद्राष्टिका इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से वेडिंग इंडिया शोपेंजा का आयोजन 27 व 28 अगस्त को होटल रेडिसन ब्लू में सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा। जिसमें दिल्ली, मुम्बई और आगरा के फैशन डिजायनर्स की डिजायन की गई ड्रेस, ज्वैलरी व फैशन से संबंधित अन्य एसेसरीज होगी। वहीं कैदियों और नेत्रहीन बच्चों के बनाए गए बेहतरीन प्रोडक्ट भी होंगे। यह जानकारी फाउंडेशन की चेयरपर्सन पूजा शिकेरा ने रविवार को दी।


कैदियों के हुनर को मिलेगा मंच

पूजा शिकेरा ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य कैदियों के हुनर को प्रोत्साहित करने के लिए एक बेहतरीन मंच उपलब्ध कराना है। इससे पूर्व इस प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ व कानपुर में भी किया जा चुका है। आगरा में यह पहली बार है। प्रदर्शनी में एक ओर जहां कैदियों द्वारा बनाए गए बेहतरीन प्रोडक्ट होंगे, वहीं दूसरी ओर दिल्ली व मुम्बई के डिजायनरों के आकर्षक परिधान व अन्य डिजायनर आइटम भी लोगों को लुभाएंगे। प्रदर्शनी में लखनऊ की संस्था एहसास के साथ कई स्थानीय संस्था भी भाग लेगी।


कैबिनेट मंत्री करेंगे उद्घाटन

पूजा शिकेरा ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन 27 अगस्त को कैबिनेट मंत्री (यूपी जेल) बलवंत सिंह रामूवालिया सुबह 10.30 बजे करेंगे। विशिष्ट अतिथि आगरा मंडलायुक्त चंद्रकांत होंगे।



ये भी पढ़ें

image