आगरा। यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने सूची जारी कर दी है। भाजपा ने जिन चेहरों पर दांव लगाया है, उनमें एक चेहरा ऐसा भी है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुआ है। सपा छोड़कर पार्टी में पहुंची रानी पक्षालिका सिंह को बाह से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। पांच साल तक सपा में रहीं रानी पक्षालिका सिंह का कार्यकर्ताओं, समर्थकों और पार्टी नेताओं ने प्रखर विरोध किया, अब उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है कि वे समर्थन कैसे करें।