10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सफाई से जीतो लाखों के नगद ईनाम, डेढ़ लाख रुपये पाने का मौका

सबसे स्वच्छ वार्ड को नगद 1,41,000 का ईनाम द्वितीय स्थान पर रहे वार्ड को 90 हजार का नगद ईनाम, स्वच्छ वार्ड का तीसरा पुरस्कार नगद 65,000 सांत्वना पुरस्कार (सात) वार्डों को सबसे स्वच्छ स्कूल को सम्मान

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Oct 01, 2018

nagar nigam

अब सफाई से जीतो लाखों के नगद ईनाम, डेढ़ लाख रुपये पाने का मौका

आगरा। नगर निगम द्वारा 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक शुरू किए जा रहे स्वच्छता की मुहिम जिसे महापौर नवीन जैन ने कूड़े से आजादी का नारा दिया है। अब महानगर की संस्थाओं की सहभागिता मिलनी शुरू हो गई है। रियल एस्टेट उद्योग की संस्था क्रेडाई आगरा ने महानगर को स्वच्छ बनाने के आन्दोलन से जुड़ने की घोषणा होटल पी.एल.पैलेस में आयोजित पोस्टर विमोचन समारोह में की है। शाखा ने इस अवसर पर सफाई से जीतो प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर आगरा के महापौर नवीन जैन व नगरायुक्त अरूण प्रकाश भी उपस्थित रहे।

सौ वार्डों में सफाई प्रतिस्पर्धा
क्रेडाई आगरा के अध्यक्ष सुमित गुप्ता विभव ने सफाई से जीतो प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महापौर नवीन जैन ने महानगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए कूड़े से आजादी का नारा दिया है। शहर हम सब का है और हम सब मिलकर ही शहर की गंदगी को दूर कर सकते है, इसलिए क्रेडाई आगरा शाखा ने महानगर के सभी 100 वार्डों में सफाई प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया है। महानगर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। जिस वार्ड को सबसे स्वच्छ माना जाएगा उस वार्ड के सफाई कर्मियों को नगद 1,41,000 से पुरस्कृत किया जाएगा। द्वितीय स्थान पर रहने वाले वार्ड को 90,000 हजार व सफाई में तृतीय स्थान पर रहने वाले वार्ड के सफाई कर्मियों को नगद 65,000 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। इनके अतिरिक्त श्रेष्ठ सात वार्डों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाएगा। आगरा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आयोजित सफाई से जीतो प्रतियोगिता में ओ.पी. चैन्स, सलोनी, भोले बाबा ग्रुप, ए.सी.सी सीमेन्ट, बिभव ग्रुप, बुलन्द हाउसिंग, स्मृति कोच आदि का सहयोग रहेगा।

30 जनवरी तक चलेगा अभियान
क्रेडाई आगरा के चेयरमैन पी.एल.शर्मा ने बताया कि हमने आगरा नगर निगम को प्रोफार्मा दिया है, जिसमें वार्ड का सफाई नायक उस वार्ड का एक ब्लाॅक मौहल्ला अथवा काॅलोनी का नाम देगा। जिसे इस प्रतियोगिता में शामिल माना जायेगा। इस तरह 100 स्थानों की सफाई प्रतियोगिता 30 जनवरी तक चलेगी। महानगर के 10 प्रबुद्ध जन इस प्रतियोगिता के निर्णायक रहेंगे जो वार्ड के प्रतियोगिता में शामिल स्थलों का निरीक्षण करेंगे। पुरस्कार वितरण निगम परिसर में आयोजित समारोह में फरवरी में किया जाएगा। क्रेडाई आगरा के सचिव गौतम रावत ने कहा कि 100 वार्डों के 100 स्थानों के बीच सफाई प्रतियोगिता के साथ-साथ महानगर के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ स्कूल, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ मार्केट, अपार्टमेन्ट, गेटबन्द काॅलोनी के मध्य भी स्वच्छता की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्कूल प्रबन्धक, मार्केट एसोसिएशन व रेसिडेन्ट एसोसिएशन महापौर कैम्प कार्यालय डी-51 अथवा क्रेडाई आगरा के कार्यालय 86-विभव ट्रेड सेन्टर बाई पास रेाड, आगरा अथवा 45 महात्मा गांधी मार्ग ओपोजिट आगरा काॅलेज गल्र्स विंग पर अपनी अपनी संस्था के लैटर हैड पर स्वीकृति दे सकते हैं।

महापौर और नगर आयुक्त ने पहल का किया स्वागत
इस अवसर पर महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त अरूण प्रकाश ने क्रेडाई आगरा की इस पहल का दिल खोलकर स्वागत किया। महापौर नवीन जैन ने कहा कि क्रेडाई आगरा ने मेरा शहर मेरा योगदान को सार्थक किया है। यदि आगरा की समस्त संस्थाए कूड़े से आजादी की मुहिम में जुड़ जाएं तो शहर की काया पलट जाएगी। नगर आयुक्त अरूण प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि कोई भी मुहिम जन सहभागिता के बिना पूरी नहीं हो सकती है। आगरा नगर निगम प्रयास कर रहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा इस बार प्रथम 100 स्थानों में अपनी जगह पक्की करे साथ ही उन्होंने अपील की कि स्वच्छता एप के माध्यम से गंदगी की शिकायत करें। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधी राजीव दीक्षित, शोभिक गोयल, दिनेश राठौर, तरुण अग्रवाल, छोटे लाल बंसल, सुषील गुप्ता, कमल चौधरी, इत्यादि उपस्थित रहे।