28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में महिला और तीन बच्चों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

— आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना, हत्या या आत्महत्या में जुटी पुलिस।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Jul 22, 2021

Murder

घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। गुरुवार सुबह आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मकान में रह रही महिला और उसके तीन बच्चों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें—

पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी कुख्यात बदन सिंह ढेर, डॉक्टर के अपहरण का था मास्टरमाइंड

घर में मिले शव
पूरा मामला गुरुवार सुबह का है। थाना कोतवाली थाना क्षेत्र के कूचा साधुराम इलाके मसाले वाली गली में रहने वाली करीब 35 वर्षीय रेखा राठौर अपने तीन बच्चे 12 वर्षीय टुकटुक, 10 वर्षीय पारस और 8 वर्षीय माही के साथ रहती थी। महिला ने अपने पति सुनील से दो साल पहले तलाक ले लिया था। तलाक लेने के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली थी। उसके बाद से ही महिला बच्चों के साथ रह रही थी। महिला का मोहल्ले में भी किसी से मिलना जुलना नहीं था। महिला की हत्या हुई है या आत्महत्या यह अभी कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल पुलिस मृतका के पति से भी पूछताछ कर रही है। मुहल्लेवासी भी इस घटना के बाद आश्चर्य में हैं।